एक खाद व कीटनाशक पदार्थो के विक्रेता की लापरवाही के चलते एक निराश्रित गौवंश ने यूरिया खाद खा लिया।तमाम प्रयासों के बाबजूद उसे बचाया नही जा सका

एक खाद व कीटनाशक पदार्थो के विक्रेता की लापरवाही के चलते एक निराश्रित गौवंश ने यूरिया खाद खा लिया।तमाम प्रयासों के बाबजूद उसे बचाया नही जा सका

उत्तराखंड वाणी सुमित वर्मा 

शेरकोट,संवाददाता

    एक खाद व कीटनाशक पदार्थो के विक्रेता की लापरवाही के चलते एक निराश्रित गौवंश ने यूरिया खाद खा लिया।तमाम प्रयासों के बाबजूद उसे बचाया नही जा सका।

    जानकारी के अनुसार नगर में काफी दिनों से एक निराश्रित गोवंश (बछड़ा) धूम रहा था।गुरुवार को वह घूमता घूमता टेम्पू स्टैंड मार्ग स्थित एक खाद विक्रेता की दुकान पर जा पहुँचा और दुकान के बाहर खुले में रक्खा यूरिया खाद खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और वह लड़खड़ाते हुए बीच सड़क पर गिर पड़ा।आसपास के दुकानदारो व राहगीरो इरशाद,राकेश सैनी,राकेश रुहेला, पप्पू यादव,धर्मवीर सिंह आदि ने तुरन्त ही पशु चिकित्सक को सूचित किया।सूचना पर पशु चिकित्सा प्रभारी नवनीत कुमार मौके पर पंहुचे और गौवंश को बचाने का अथक प्रयास किया।लेकिन कुछ ही देर में गौवंश ने तड़फ तड़फ का दम तोड़ दिया। आरोप है कि जब गौवंश दुकान के बाहर रक्खे खाद का सेवन कर रहा था तो दुकानदार पर बैठा हुआ देखता रहा।दुकानदार की लापरवाही के चलते गौवंश की हुई मौत से लोगो मे आक्रोश है।सूचना पर पहुँची पालिका प्रशासन की टीम मृतक गौवंश को क्रेन की मदद से उठा ले गई।