शेरकोट में दर्दनाक हादसा: थार गाड़ी खाई में गिरने से एक युवक की मौत*

उत्तराखंड वाणी शेरकोट सुमित 

शेरकोट में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक थार गाड़ी अनियंत्रित होकर लगभग 15 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, ग्राम रिठारी थाना सम्भल निवासी मनु अपने मौसा भूपेंद्र के घर आया था। रात लगभग 10 बजे मनु अपने मौसेरे भाई तुषार के साथ थार से शेरकोट जा रहा था। तेज गति के कारण थार अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयंकर था कि थार के परखच्चे उड़ गए।

मृतक युवक की पहचान मनु त्यागी (18 वर्ष) के रूप में हुई है। जबकि तुषार गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन दोनों को उपचार के लिए मुरादाबाद ले गए, जहां मनु को मृत घोषित कर दिया गया

हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में शोक की लहर है। मृतक युवक के परिवार वाले शव को लेकर अपने घर चले गए।

थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की कोई सूचना नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।