बजरंग दल के साप्ताहिक मिलन कार्यक्रम में नशे के बढ़ते चलन पर जताई गई चिंता

बजरंग दल के साप्ताहिक मिलन कार्यक्रम में नशे के बढ़ते चलन पर जताई गई चिंता

उत्तराखंड वाणी राहुल वर्मा 

देहरादून। बजरंग दल द्वारा संचालित घंटाघर प्राचीन शिव हनुमान मंदिर स्थित साप्ताहिक मिलन केंद्र पर मंगलवार दिवस उत्साह के साथ मनाया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिष्ठित व्यापारी हरबंस कुकरेजा विहिप प्रांत पदाधिकारी धर्म प्रसार राजेंद्र राजपूत द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। साप्ताहिक समाजिक विषय रखते हुए प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने उपस्थित राम भक्तों को सम्बोधित किया जिस प्रकार से देवभूमि में नशावृत्ति व बिक्री विकराल रूप लेती जा रही है और यहां परिस्थितियों पंजाब जैसे होने के कगार पर हैं। गली मोहल्ले में युवाओं की टोलियां चरस गांजा सुल्फा के उपयोग खुलेआम कर रही है और यह नशे व प्रतिबंधित दवाइयां आसानी से उन्हें उपलब्ध है जिससे देवभूमि उत्तराखंड और देहरादून की स्थिति तो बद्द से बद्तर होने की तरफ है जहां शिक्षण संस्थानों के आसपास नशा विक्रेता बैठे हैं बजरंग दल को अज्ञात सूचना के अनुसार जानकारी प्राप्त हो रही है संगठन को लोग बता रहे हैं कि किस प्रकार से कई जगह जगह व्यवसाय करने वाले सब्जी विक्रेता ही शाम के समय सब्जी की आड़ में गांजा बेच रहे हैं बजरंग दल को फोन के माध्यम से यह सूचनाओं प्राप्त हुई है। नशा वृत्ति को रोकने के लिए जिस पैमाने पर जिला व पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पूर्णतया नाकाम है। सड़कों पर सामान्यत ,बिंदाल पुल जैसे उसे क्षेत्र में जहां चौकी चंद कदम पर है और बड़े-बड़े मंत्रियों के आवास भी पास है।पर नशा बेचने वाले सामान्य रूप से खड़े रहते हैं। पुणे पुलिस प्रशासन का तनिक भी नहीं वह ग्राहकों को सड़कों से रुक-रुक कर पल के नीचे ले जाते हैं और उनसे उनकी डिमांड पूछते हैं कि उनको किस प्रकार की नशे की आवश्यकता है सभी नशे वह आसानी से उपलब्ध कराते हैं। बिल्कुल यही स्थिति रिस्पना पुल के पास पेट्रोल पंप के नीचे गली पर कुर्सी लगाकर नशा विक्रेता बैठते हैं ठाठ से। ऐसे सैकड़ो अड्डे देवभूमि उत्तराखंड और देहरादून में निरंतक निरंकुश चल रहे हैं और इनमें वृद्धि हो रही है। अब लगता है कि आम देहरादून वासियों को इसे एक जन आंदोलन के रूप में लेते हुए स्वयं जिम्मेदारी लेनी होगी और नशावृत्ति से अपने परिवार के युवाओं व सदस्यों को बचाने के लिए एक रणनीति के तहत मोहल्ला समिति बनाकर इसकी रोकथाम के लिए बड़े निर्णय लेने होंगे । क्योंकि जितने भी नशा बेचने वाले पुलिस प्रशासन के द्वारा पकड़े जाते हैं मात्रा कम होने पर वह आसानी से न्यायालय से छूट जाते हैं। और छूटकर पुनः नशा बेचने के कार्य मे लग जाते हैं। बड़े नशा तस्कर बरेली से नशा लाकर पूरी देवभूमि में सप्लाई कर रहे हैं वह अभी तक पुलिस की पकड़ से कोसों दूर है । और वास्तव में यह चिंता का विषय है नशे बेचने वाले पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से किसी प्रकार भी नहीं डरते दो-तीन दिन पुलिस की कार्रवाई चलती है वह छुपे रहते हैं करवाई धीमी होने पर वह पुन सक्रिय होकर इस प्रकार नशा बेचने का कार्य करते हैं। विगत दिवस बजरंग दल द्वारा नशा करते हुए पुरानी तहसील क्षेत्र वीडियो को डाला गया था जिसमें अत्यंत चिंताजनक स्थिति में पुरानी तहसील क्षेत्र नशावृत्ति करते व नशा बेचते हुए पुराने खंडहरों में लोग बैठे हुए पाए गए सरकारी विभागों के बड़े कार्यालय व मुख्य बाजार क्षेत्र होने के बाद भी उसे क्षेत्र को अनदेखा किया जा रहा था। 

जिससे क्षेत्र में अपराध बढ़ते जा रहे हैं नशा करने वाले युवा नशे की पूर्ति के लिए मोबाइल , चेन ,पर्स लूटने का प्रयास कर रहे हैं।और वह इतनी अत्यधिक नशे में होते हैं क्या आप उनको पकड़ भी ले तो आप ही घबराकर उन्हें छोड़ दें कई घटनाओं में नशा के आदि व्यक्ति के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया लेकिन मौके पर लोगों के द्वारा जब उसको पकड़ा गया तो उल्टा लेने के देना ही पड़ गए क्योंकि नशावृत्तिकी स्थिति नशे की अधिकता से वह मानसिक संतुलन खो चुके हैं।कई नशा करने वाली युवकों के हाथ में तेज धार वाले ब्लेड तक होते हैं जो पकड़े जाने पर वह पकड़ने वालों पर ही हमला कर देते हैं । महिलाओं की भागीदारी इसमें बढ़ती जा रही है । आंकड़ों के अनुसार प्रतिवर्ष 25 परसेंट युवा एवं 15% युक्तियां नशे की गर्त में डूबे जा रहे हैं। तेजी से नशे की ओर बढ़ रही है कितने ही कालेज से बाहर पीजी में रहने वाली लड़कियां जो शाम के समय आप कई वाइन शॉप के बाहर लाइन में उनको भी देख सकते हैं। जानकारी के अनुसार मद्रासी कॉलोनी की स्थिति तो इतनी खराब हो गई थी की रात्रि के समय कॉलेज के पढ़ने वाले युवक और युक्तियां घरों में दरवाजे खटखटाकर नशे की मांग करते हैं क्योंकि उनको पता है कि वहां उसे क्षेत्र में आसानी से उपलब्ध है। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और उसे क्षेत्र में नशे बेचने व करने वाले अन्य स्थानों पर चले गए परंतु अब लगता है कि इसमें आम जनमानस को सहयोग में लेकर शासन प्रशासन और सत्ता को बड़ी-बड़ी मोहल्ला बैठक कर युद्ध स्तर पर नशा बेचने वालों पर बड़े पैमाने पर इसे रोकने के लिए कारगर रणनीति बनानी होगी अन्यथा देवभूमि के युवाओं को किसी भी हाल में हम इस बढ़ती विकृति की ओर जाने से नहीं रोक सकते और यह देवभूमि को विनाश की ओर ले जाएगा इसके बाद सभी ने सामूहिक हनुमान चालीसा हनुमान अष्टक बजरंग बाण का पाठ किया।

मौके पर उपस्थित लोगों में श्रीमान अनिल चौहान, नवीन गुप्ता कपिल गोगिया प्रखंड अध्यक्ष राजेश सोमवंशी, हर्ष सहगल,आशीष बलूनी, बृजेश चौहान, विशाल चौधरी,सचिन गुजराती ,अमन स्वेडिया, प्रेम सेठी अनीता चौहान , रंजना साहनी, सोनी सहगल, संजय सरीन अमन राजवंशी, पल्लव वर्मा, संदीप वाधवा,विजय गुप्ता, आदित्य वाधवा ,मनोज जुनेजा, पिंकी सरीन, मीत कुकरेजा, अमर शाह, व अन्य सैकड़ो हनुमान भक्त उपस्थित रहे।