एक दर्दनाक हादसे में निराश्रित गौवंश से टकराकर स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
शेरकोट,संवाददाता सुमित उत्तराखंड वाणी
एक दर्दनाक हादसे में निराश्रित गौवंश से टकराकर स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना गुरुवार देर रात चुंगी नंबर के पास हुई, जब दीपक पुत्र पदम सिंह अपने गांव भज्जावाला जा रहा था। अचानक सड़क पर आए निराश्रित गौवंश से टकराकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी धामपुर भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। युवक के परिजन भी सीएचसी पहुंच गए थे।

