पुलिस मुठभेड़: गौकशी के आरोपी के पैर में लगी गोली,घायल
पुलिस मुठभेड़: गौकशी के आरोपी के पैर में लगी गोली,घायल
शेरकोट,संवाददाता, उत्तराखंड वाणी सुमित
पुलिस और गौकशी के आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी भूरा उर्फ समीर घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया।
थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार के अनुसार, गुरुवार देर रात पुलिस गांव नूरपुर छिबरी मार्ग पर सन्दिग्ध वाहन/व्यक्ति की चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि गौकशी के आरोपी गाजी फार्म के निकट मौजूद हैं जो कि एक बार फिर गौकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक में है।सूचना पर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुँची पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो उसने फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी ।पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, पशु कटान के उपकरण और बाइक बरामद की। बता दें कि आरोपी भूरा इससे पहले 18/19 अगस्त की रात को हुई पुलिस मुठभेड़ में फरार हो गया था। उस समय उसके साथी मकसूद को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और गौकशी के इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि गौकशी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

