गणेश विसर्जन के दौरान गंगा में डूबे दो भाई,जसपुर के धर्मेंद्र-विजेंद्र गहरे पानी में बहे, तलाश जारी
उत्तराखंड वाणी शेरकोट सुमित
गणेश विसर्जन के दौरान गंगा में डूबे दो भाई,जसपुर के धर्मेंद्र-विजेंद्र गहरे पानी में बहे, तलाश जारी
बिजनौर में गणेश चतुर्थी पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के भूतपुरी गंगा घाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान दो सगे भाई गंगा की तेज धारा में बह गए।
जसपुर (उत्तराखंड) के मोहल्ला नत्था सिंह के रहने वाले करन सिंह के दोनों बेटे धर्मेंद्र कुमार (36) और विजेंद्र सिंह (34) विसर्जन में शामिल थे। करीब 100 लोगों की मौजूदगी में दोनों भाई गहरे पानी में चले गए। वे तेज बहाव की चपेट में आ गए।
सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की टीम ने दोनों भाइयों की तलाश शुरू कर दी। देर रात तक खोजबीन जारी रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। हादसे के बाद गंगा तट पर अफरा-तफरी मच गई। पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।

