ग्रामीणों ने विद्युत उप केंद्र में किया धरना प्रदर्शन

ग्रामीणों ने विद्युत उप केंद्र में किया धरना प्रदर्शन

*ग्रामीणों ने विद्युत उप केंद्र में किया धरना प्रदर्शन*

उत्तराखंड वाणी सुमित वर्मा 

   मुबारकपुर विद्युत उप केंद्र में ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने विद्युत लाइन संबंधी समस्याओं के समाधान की मांग की।

   ग्रामीणों ने विद्युत उप केंद्र के जे ई सर्वेश कुमार को मांगपत्र सौंपते हुए कहा कि गांव पैगम्बरपुर और मुबारकपुर की विद्युत लाइन एक होने के कारण जब एक साइड की लाइन खराब होती है, तो दूसरी साइड की बिजली भी बंद हो जाती है। ग्रामीणों ने दोनों गांवों की विद्युत लाइन अलग-अलग करने,बिजली बिल निकालने की तिथि निश्चित करने की मांग की, ताकि उन्हें पता चल सके कि कब बिल जमा करना है।साथ ही मीटर में मौजूद रीडिंग के अनुसार बिल बनाने की मांग की, ताकि उन्हें गलत बिल न मिले।

 ग्रामीणों ने अघोषित विद्युत कटौती से भी मुक्ति दिलाये जाने की मांग की, ताकि उन्हें बिजली की समस्या न हो।धरना प्रदर्शन में महेंद्र पाल, कविराज सिंह, इंद्रपाल सिंह, चंद्रभान, नरेश, दिलावर, पदम सिंह, सतेंद्र कुमार, संजीव, अजय आदि शामिल रहे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं, तो वे आंदोलन करेंगे।