शेरकोट में तालाब से शव मिलने से सनसनी

शेरकोट में तालाब से शव मिलने से सनसनी

शेरकोट,संवाददाता उत्तराखंड वाणी सुमित वर्मा 

    गांव घोसियावाला में एक विवाह मंडप के निकट तालाब से शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। रविवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि तालाब में एक शव पड़ा हुआ है। सूचना पर थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकलवाया।

पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष रही होगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव की शिनाख्त करने के प्रयास कर रही है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही शव की शिनाख्त कर ली जाएगी और मामले का खुलासा किया जाएगा।