ट्रैक्टर ट्राली हादसे में तीन लोग घायल
ट्रैक्टर ट्राली हादसे में तीन लोग घायल
उत्तराखंड वाणी सुमित
सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार से जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने निजी चिकित्सक के पास भेजा।
मोहल्ला निकम्माशाह निवासी सूरज और तीन अन्य युवक बुधवार की देर रात ट्रैक्टर ट्राली से हरेवली शेरकोट मार्ग स्थित एक ईंट भट्ठे के पास आम की पेटियों को देकर वापस लौट रहे थे। जब वे नहर के पास पहुंचे, तभी चालक ट्रैक्टर से अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर ट्राली खाई में जा गिरी। हादसे में चालक सूरज, भूरा और दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने निजी चिकित्सक के पास भेजा और उनके परिजनों को घटना की सूचना दी।जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को खाई से बाहर निकलवाया गया।