दून आशारोड़ी पुलिस चौकी पर 15 बाइकों को किया सीज

देहरादून, राहुल वर्मा/बॉबी
देहरादून उत्तराखंड कावड़ यात्रा के नाम पर नियमों का उल्लंघन करने वालों चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए साइलेंसर हटाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाली 15 बाइकों को किया गया सीज कावड़ यात्रा के नाम पर नियमों के साथ खिलवाड़ करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।थाना क्लेमेंटाउन पुलिस द्वारा आशारोडी चैक पोस्ट के पास चैकिंग के दौरान अपनी बाइकों से साइलेंसर निकालकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने तथा यातायात के नियमों का उल्लघन करने वालों चालकों की 15 बाइकों को एमवी एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया।