पंचायत चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई, 125 किलो डायनामाइट के साथ तीन गिरफ्तार

पंचायत चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई, 125 किलो डायनामाइट के साथ तीन गिरफ्तार

उत्तराखंड वाणी राहुल वर्मा 

देहरादून: पंचायत चुनावों के मद्देनज़र चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत देहरादून पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून के निर्देशों पर जिलेभर में चल रहे अभियान के दौरान थाना त्यूणी पुलिस ने 125 किलोग्राम अवैध डायनामाइट बरामद किया है। इस मामले में हिमाचल प्रदेश निवासी तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

घटना 10 जुलाई की है, जब त्यूणी पुलिस टीम ने नियमित चेकिंग के दौरान एक HP नंबर की ऑल्टो कार (HP 09C 9788) को रोका। जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें रखी 5 पेटियों में कुल 125 किलो डायनामाइट बरामद हुआ। वाहन में सवार व्यक्तियों से जब विस्फोटक ले जाने संबंधी वैध दस्तावेज मांगे गए तो वे कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके।

पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया और थाना त्यूणी में मुकदमा संख्या 19/2025, धारा 3/7 विस्फोटक अधिनियम 1884 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संचालित करने हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि किसी भी प्रकार के अवैध प्रलोभनों, गतिविधियों एवं विस्फोटक पदार्थों की आवाजाही पर सख्त निगरानी रखी जाए। इस कार्यवाही से स्पष्ट है कि देहरादून पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।