नशे के लिए कब्रों से चुरा रहे हड्डियां

नशे के लिए कब्रों से चुरा रहे हड्डियां

नशे के लिए कब्रों से चुरा रहे हड्डियां

दुनिया में एक ऐसा भी देश है जहां की सरकार अपनी सीमा की सुरक्षा पर भले जवानों की तैनाती न करे लेकिन वहां की सरकार ने कब्रिस्तानों की सुरक्षा के लिए जवानों को देर रात तक तैनात कर रखा है.कहते हैं नशे की लत इंसान को इस कदर मजबूर कर देती है कि,वो अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए अपराध की दुनिया में भी कदम आगे बढ़ाने से नहीं रोकता.नशे की लत की वजह से आपराधिक घटनाएं बढ़ती हैं और एक अच्छा समाज भी इससे दूषित हो जाता है।मुर्दों की हड्डियों से नशा कर फंसे युवा

देहरादून बॉबी राणा

आज हम जिस नशे की बात करने जा रहे हैं वो नशा सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.नशा करने के लोगों के अपने-अपने तरीके हैं लेकिन पश्चिमी अफ्रीका के सिएरा लिओन में लोग नशा करने के लिए कुछ ऐसी तरकीब अपना रहे हैं जिससे हर कोई हैरान है.दरअसल,इस पश्चिमी अफ्रीकी देश में नशे के लिए 18 से 25 साल के युवा कब्र खोदकर उसमें शवों की हड्डियों का चूरा बनाते हैं और हड्डियों के चूरे को ड्रग और कीटनाशक में मिलाकर कुश नाम की ड्रग बनाते हैं.इस नशे को यहां के युवा तम्बाकू की तरह सिगरेट में इस्तेमाल करते हैं।कब्रिस्तानों की सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान तैनातबताया जा रहा है कि,इस भयानक खतरे से निपटने के लिए सिएरा लियोन के राष्ट्रपति जूलियस माया बाडो ने देश में आपातकाल घोषित कर दिया है.सिएरा लियोन के युवा इस जॉम्बी ड्रग के आदी हो चुके हैं.सबसे हैरानी वाली बात ये है कि,सिएरा लियोन के अस्पतालों में 63 प्रतिशत मरीज इस ड्रग के एडिक्ट भर्ती हैं.सिएरा लियोन में पुलिस अधिकारी ‘जॉम्बी’ ड्रग को बनाने के लिए लोगों को कब्रों को खोदने से रोकने के लिए कब्रिस्तानों की सुरक्षा कर रहे हैं।खतरनाक नशे की लत से कई लोगों की मौतकुश ड्रग को बनाने के लिए यहां के लोग जड़ी-बूटियों के अलावा भांग के साथ कीटनाशक दवाओं को मिलाते हैं इसके बाद इसका नशा करते हैं.ये नशा इतना खतरनाक होता है कि,इसकी लत एक बार लग जाने पर इंसान इसके बिना नहीं रह पाता है.इसमें जो सबसे खतरनाक पदार्थ है वो है सल्फर.सल्फर के लिए इंसानों की हड्डियों का उपयोग होता है यही कारण है यहां सल्फर की मांग इतनी ज्यादा बढ़ गई कि,लोग यहां पर कब्रों में जाकर हड्डियों को चुराने लगे.नशे की लत को पूरा करने के लिओ लोग शवों तक को खोद रहे हैं।