श्यामपुर पुलिस ने ग्रामीणो की समस्या का तत्काल किया समाधान।

हरिद्वार, उत्तराखण्ड वाणी, राहुल वर्मा
श्यामपुर पुलिस ने ग्रामीणो की समस्या का तत्काल किया समाधान।
श्यामपुर पुलिस का ग्रामीणों सहित लोगों ने जताया आभार। श्यामपुर पुलिस ने तत्काल हाईवे क्रॉसिंग से ट्रक को हटाकर लाहाडपुर को आवागमन करने वाले लोगों को दिलाई राहत।
लालढांग. नजीबाबाद हरिद्वार हाईवे पर सावन माह की कांवर यात्रा का बोलबाला है। कांवर यात्रा से नजीबाबाद हरिद्वार भारी वाहनों का उत्तर प्रदेश में आवागमन दिन के समय प्रतिबंध रहता है जिससे लाहरपुर नहर पटरी पुलिस चैक पोस्ट से आगे भारी वाहनों को नहीं जाने दिया जाता है जिसकी वजह से भारी वाहन उनका हाईवे पर दोनों लंबी-लंबी लाइन लगाकर रात तक रास्ता खुलने का इंतजार करते रहते हैं कई बार भारी वाहन वाले अपने वाहनों को इस प्रकार से खड़ा करते हैं जिससे आसपास के ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसका उदाहरण शुक्रवार को देखा गया वाहन चालक द्वारा लाहडपुर क्रॉसिंग के सामने ट्रक खड़ा कर देने से लाहडपुर गांव को दूसरी दिशा से आने जाने वाले स्कूली बच्चों की बसो व दो पहिया वाहनों कार आदि से लाहडपुर गांव से आवागमन करने वाले लोगों सहित बीमार व्यक्ति को लेकर आने जाने वाले तीमारदारों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। सूचना पर पहुँची श्याम पुर पुलिस ने ट्रक को लाहडपुर क्रॉसिंग से हटवा कर गांव के लिए आवागमन के लिए रास्ता खुलवाया। ग्रामीणों ने श्यामपुर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए ग्रामीणों को हाईवे से आने जाने में हो रही समस्या का तत्काल समाधान करने के लिए थाना श्यामपुर पुलिस का आभार जताया है।
श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया नजीबाबाद हरिद्वार हाईवे पर लाहडपुर क्रॉसिंग पर खड़े ट्रक को हटवा दिया गया है।