वीडियो में हुडदंग करते दिख रहे 05 छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लेकर की वैधानिक कार्यवाही,

उत्तराखंड वाणी राहुल वर्मा 

उपद्रवी छात्रों के विरूद्ध #दून_पुलिस की सख्ती

???? सडक पर हुडदंग करते छात्रों का वीडियो पुलिस को हुआ था प्राप्त,

???? वीडियो का संज्ञान लेकर #एसएसपी_दून द्वारा दिये थे कार्यवाही के निर्देश,

???? वीडियो में हुडदंग करते दिख रहे 05 छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लेकर की वैधानिक कार्यवाही,

???? निजी यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत है सभी हुड़दंगी छात्र,

???? परिजनो के समक्ष पुलिस द्वारा सभी छात्रों की करी काउंसलिंग,

???? छात्रों के विरूद्व कार्यवाही हेतु यूनिवर्सिटी को भेजी गयी रिपोर्ट,

➡️ सडक पर आपस मे मारपीट तथा उपद्रव करते कुछ युवकों का वीडियो पुलिस को प्राप्त हुआ था, जिसका संज्ञान लेते हुए #वरिष्ठ_पुलिस_अधीक्षक_देहरादून द्वारा वीडियो में दिख रहे उपद्रवी छात्रों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

➡️ उक्त निर्देशों के क्रम में थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा वीडियो में उपद्रव करते दिखाई दे रहे सभी छात्रों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी एकत्रित कर उक्त पांचों छात्रों (1)- मधुर पुत्र मोहन निवासी कौशल्या एनक्लेव दक्ष चौराहा रुद्रपुर, उधम सिंह नगर, (2)- शिवम कुमार पुत्र मृत्युंजय कुमार नि०- ग्राम कुबड़ी, पोस्ट एसरी अरबटन, बिहार, (3)- आयुष कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी रुक्कनपुरा, पटना, बिहार, (4)- उज्जवल कुमार पुत्र नरेंद्र मोहन सिंह निवासी बाजिया कोठी, थाना नासिरीगंज, जिला रोहतास, बिहार, (5)- प्रिंस कुमार पुत्र गिरीश कुमार चौधरी निवासी मोहल्ला गांधीनगर कटरिया, जिला दरभंगा, बिहार को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई साथ ही सभी छात्रों के परिजनो को बुलाकर उनकी तथा सभी छात्रो की काउंसलिंग करायी गयी। पांचों छात्रों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित यूनिवर्सिटी को भी रिपोर्ट भेजी गयी है।