देहरादून के चंद्रमणि क्षेत्र में एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई है।
उत्तराखंड वाणी राहुल वर्मा
देहरादून के चंद्रमणि क्षेत्र में एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई है।
सूचना मिलते ही आईएसबीटी चौकी पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव एक ग्राउंड के कीचड़ में पड़ा हुआ मिला, जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
प्रथम दृष्ट्या पुलिस को मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट या संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। शव की शिनाख्त कराने और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है।
स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि मृतक की पहचान और घटना की सही परिस्थितियों का खुलासा हो सके। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल पाएगा।

