श्री राजपूत करणी सेना ने ट्रांसपोर्ट नगर में अतिक्रमण और नशाखोरी पर प्रशासन को चेताया

श्री राजपूत करणी सेना ने ट्रांसपोर्ट नगर में अतिक्रमण और नशाखोरी पर प्रशासन को चेताया

उत्तराखंड वाणी राहुल वर्मा 

श्री राजपूत करणी सेना ने ट्रांसपोर्ट नगर में अतिक्रमण और नशाखोरी पर प्रशासन को चेताया

देहरादून, 2 अगस्त, 2025 – श्री राजपूत करणी सेना ने आज देहरादून के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में बेतहाशा बढ़ रहे अतिक्रमण, अवैध गाड़ियों के कटान और चरम पर पहुंच चुकी नशाखोरी को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। श्री राजपूत करणी सेना ने इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें तत्काल प्रभावी कार्यवाही की मांग की गई है।

प्रदेश सचिव ललित सिंह बोरा ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों पर व्यापक अतिक्रमण से यातायात बाधित हो रहा है और इसी की आड़ में अवैध गाड़ियों का कटान भी किया जा रहा है। उन्होंने विशेष रूप से क्षेत्र में सुल्फा, गांजा, स्मैक जैसे नशीले पदार्थों की खुलेआम बिक्री और सेवन पर चिंता जताई, जिसे युवा पीढ़ी के लिए गंभीर खतरा बताया।

ने चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं पर प्रशासन ने शीघ्र ध्यान नहीं दिया और प्रभावी कदम नहीं उठाए, तो श्री राजपूत करणी सेना आंदोलन करने को बाध्य होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

भवदीय

ललित सिंह बोरा 

प्रदेश सचिव 

श्री राजपूत करणी सेना उत्तराखंड