बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल और पुलिस लाठीचार्ज को लेकर अब सियासी घमासान शुरू हो गया है।
उत्तराखंड वाणी राहुल वर्मा
बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल और पुलिस लाठीचार्ज को लेकर अब सियासी घमासान शुरू हो गया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि “मौलाना भूल गया कि शासन किसका है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने बिल्कुल सही कार्रवाई की है और दोषियों पर कड़ी सजा होगी।”
वहीं, सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार को घेरते हुए ट्वीट कर लाठीचार्ज को “घोर निंदनीय” बताया। उन्होंने कहा कि नमाज के बाद बेगुनाह लोगों पर डंडे बरसाना सरकार की संवेदनहीनता को दिखाता है।
गौरतलब है कि शुक्रवार की नमाज के बाद बरेली में माहौल बिगाड़ने की कोशिश हुई थी। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया था, जिसमें कई लोग घायल हुए। अब इस घटना पर राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज हो गई है।

