धामपुर में गर्भवती महिला की मौत, चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप

धामपुर में गर्भवती महिला की मौत, चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप
धामपुर में गर्भवती महिला की मौत, चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप

धामपुर में गर्भवती महिला की मौत, चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप

शेरकोट,संवाददाता उत्तराखंड वाणी सुमित 

धामपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान गुलशन पत्नी फरमान के रूप में हुई है, जो शेरकोट के मोहल्ला कायस्थान की निवासी थीं।

*चिकित्सक पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप*

परिजनों ने आरोप लगाया है कि चिकित्सक ने महिला को एक इंजेक्शन लगाया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि इंजेक्शन लगाते ही महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी और चंद मिनटों में ही उसने दम तोड़ दिया।महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही और गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। परिजन चिकित्सक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने और मृतका का पोस्टमार्टम कराने पर अड़े हैं, जबकि चिकित्सक की ओर से समझौते के प्रयास किए जा रहे थे।समाचार लिखे जाने तक मृतका के परिजन व पुलिस अस्पताल में ही मौजूद थे।

मृतका की दूसरी शादी

बताया जा रहा है कि मृतका गुलशन पुत्री नसीम की लगभग एक वर्ष पहले ही शेरकोट निवासी फरमान पुत्र अहसान से दूसरी शादी हुई थी। इससे पहले उसकी शादी लगभग 8 वर्ष पूर्व उसके ही सगे मामा के पुत्र फरमान से हुई थी, लेकिन तलाक के बाद वह अपने मायके में रह रही थी।तलाक के समय गुलशन गर्भवती थी।और मायके में ही उसने एक पुत्री को जन्म दिया था