ट्यूशन पढ़ने गई छात्रा से गुरु ने की छेड़छाड़.गुस्साए परिजनों ने कॉलेज में काटा हंगामा

ट्यूशन पढ़ने गई छात्रा से गुरु ने की छेड़छाड़.गुस्साए परिजनों ने कॉलेज में काटा हंगामा

संवाददाता , उत्तराखंड वाणी

स्योहारा

गुरु ने अपने पेशे को कलंकित करते हुए एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही परिजनों ने कॉलेज में जाकर जमकर हंगामा कांटा। जानकारी के अनुसार एक ग्राम निवासी एक छात्रा नगर के एक इंटर कालेज में कक्षा 12 वी की छात्रा है।छात्रा का कहना है कि वो उसी कालेज के एक शिक्षक से ट्यूशन पढ़ती है।घटनाक्रम के अनुसार वो शुक्रवार को शिक्षक के घर ट्यूशन पढ़ने गई थी।आरोप है कि शिक्षक ने उसे बुरी नीयत से पकड़ते हुए उसके साथ छेड़ छाड़ की तथा गलत काम करने का दबाव बनाया।लेकिन वहां से वह किसी तरह वंहा से निकल कर घर पहुंची और अपनी आप बीती परिजनों को बताई। जिसके बाद शनिवार(आज) को छात्रा के परिजन कॉलेज पहुंचे और जमकर हंगामा काटते हुए आरोपी शिक्षक को सामने लाने की जिद पर अड़ गए। माहोल गर्म होता देख पुलिस भी कॉलेज पहुंची और आरोपी शिक्षक को अपने साथ थाने ले गई।समाचार लिखे जाने तक आरोपी शिक्षक और पीड़ित पक्ष थाने में ही थे। वही प्रधानाचार्या मधुबाला शर्मा ने बताया की घटना शिक्षक के घर की बताई जा रही है। इसलिए कॉलेज का घटना से कोई लेना देना नही है।

Files