मनरेगा में धांधली, मृतक के नाम पर काम कराकर ले लिया भुगतान…

मनरेगा में धांधली, मृतक के नाम पर काम कराकर ले लिया भुगतान…

उत्तराखंड वाणी/ बॉबी राणा

देहरादून विकासनगर। सहसपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत रामपुर कलां में एक ऐसे व्यक्ति ने मनरेगा के तहत मजदूरी की जो दो साल पहले ही दुनिया से अलविदा हो चुका है। हैरानी की बात यह है कि मृतक के खाते में मजदूरी का भुगतान भी कर दिया गया। अब मामला उजागर होने पर इस अनियमितता की जांच के लिए ब्लॉक स्तर से जांच कमेटी बनाई गई है।ग्राम रामपुर कलां में सारना नदी पुल से लेकर चोई बस्ती तक सीसी रोड का निर्माण कराया गया था। इसकी कार्य अवधि के दौरान असगर अली पुत्र सुक्कड़ ने 21 जनवरी 2024 से तीन फरवरी 2024 तक मनरेगा के तहत कार्य किया। उसे इस अवधि की धनराशि का भुगतान भी उसके बैंक खाते में कर दिया गया। जबकि, असगर अली की मृत्यु मनरेगा में कार्य करने से दो साल पहले 13 फरवरी 2022 को हो चुकी थी। इजहार नाम के एक ग्रामीण ने इस संबंध में एसडीएम से शिकायत की है। उसने मामले में मृतक के नाम पर मजदूरी किसने की और उसके बैंक खाते से पैसे किसने निकाले इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग की है।