राजपुर विधायक खजान दास जी ने उत्तराखंड बोर्ड में टॉपर बच्चों को सम्मानित किया…

राजपुर विधायक खजान दास जी ने उत्तराखंड बोर्ड में टॉपर बच्चों को सम्मानित किया…

उत्तराखंड वाणी/ राहुल वर्मा/9927277272

विधायक राजपुर श्री मान खजान दास जी का मुख्य अतिथि के रूप में c n i स्कूल परिवार की तरफ से स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर माननीय विधायक खजान दास जी ने उत्तराखंड बोर्ड में टॉपर बच्चों को सम्मानित कियाएवं अपने विचारों से बालिकाओं का मार्ग दर्शन किया माननीय विधायक खजान दास जी का श्री मती विनीता मार्टिन प्रिंसिपल c n i गर्ल्स इंटर कॉलेज द्वारा माननीय विधायक जी को ट्राफी एवं शॉल उड़ा कर विधायक जी का स्वागत किया एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट किया इस अवसर पर पूर्व अभिभावक संघ अध्यक्ष श्री धर्मपाल जी का भी स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर धर्मपाल जी ने स्वागत सम्मान करने पर c n i स्कूल परिवार का आभार वह धन्यवाद व्यक्त किया