नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा जन्माष्टमी का पर्व स्कूल प्रांगण एस एम पब्लिक एकेडमी में मनाया गया…
उत्तराखंड वाणी सुमित वर्मा
शेरकोट संवाद नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा जन्माष्टमी का पर्व स्कूल प्रांगण एस एम पब्लिक एकेडमी में मनाया गया ,,इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चे राधा और कृष्ण की वेशभूषा में आकर्षक लग रहे थे ,,स्कूल में नर्सरी, प्ले ,एवं के जी के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ,,इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक अंकुर जैन व अनामिका जैन उपस्थित रहे , प्ले क्लास के सृष्टि, भुवनेश, इस्मोड़ा, कुंजपाल हर्षिता ,वासुदेव, निमित्त, नित्य, हर्षिका, अरीबा आरोही, मेहुल, यश, ध्रुव हादिया, दानिश ,जनेश आदि बच्चों ने भाग लिया ,,स्कूल की प्रधानाचार्य संगीता चौहान,, हिना, तलबिया सुमित्रा, स्वाति ,विनम्रता और वर्धा आदि ने भाग लिया ,,

