एसएसआइ कुलदीप शाह अपने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए

एसएसआइ कुलदीप शाह अपने क्षेत्र की सुरक्षा अवस्था का जायजा लेते हुए
उत्तराखंड वाणी देहरादून बॉबी
मोहर्रम के जुलूस को लेकर पुलिस कर रही यातायात प्लान
देहरादून में मोहर्रम के अवसर पर एसएसपी अजय सिंह के निर्देशों पर पुलिस कर रही यातायात रूट डायवर्ट। वही थाना पटेल नगर के एसएसआइ कुलदीप शाह अपने क्षेत्र की सुरक्षा अवस्था का जायजा लेते हुए नजर आए। और एसएसआई कुलदीप शाह ने कहा कि लोग त्योहार को शांति-सौहार्दपूर्ण व अनुशासित ढंग से मनाएं। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। वही देहरादून पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. शहर में इस दौरान आम जनता को ज्यादा दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए दून पुलिस ने रुट प्लान तैयार किया है. रुट प्लान दोपहर दो बजे के बाद लागू किया जाएगा। किसी भी तरह की अव्यवस्था और भीड़भाड़ से बचने के लिए जिले के विभिन्न मार्गों पर ट्रैफिक को लेकर विशेष प्रतिबंध लगाए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें और अनावश्यक रूप से मुख्य सड़कों पर भीड़ न करें। मुहर्रम के अवसर पर शहर में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए यह ट्रैफिक व्यवस्था आवश्यक है। यातायात विभाग की यह सक्रिय योजना न सिर्फ मुहर्रम के जुलूसों को सुचारु रूप से संचालित करेगी, बल्कि शहरवासियों की सुरक्षा और सुविधा को भी सुनिश्चित करेगी।