आईएसबीटी रोड बनी आटो-विक्रम स्टैंड, आम हुआ घंटों का जाम

देहरादून, बॉबी/राहुल वर्मा
देहरादून आईएसबीटी आसपास वाहनों को बेतरतीब खड़ा करने और वाहनों के अवैध स्टैंड पूरे दिन जाम लगाते हैं। खासकर आईएसबीटी पर सार्वजनिक वाहनों की कतार रोड पर खड़ी मिलती है। यह वाहन सड़क किनारे लगा लिए जाते हैं। इससे सामान्य वाहनों की कतार निकलने में मुश्किल होती है और लंबा जाम लगता है। जानकारी करने पर मालूम चलता है कि आगे टैंपो और बस रोड पर सवारी भरते है। इस कारण वहां वाहनों के फंसने के कारण यातायात प्रभावित है। आईएसबीटी वाहनों के आड़े तिरछे खड़े करने के कारण जाम लगा है। इसके कारण वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहे। पूरे दिन ही यही हाल रहता है बस अड्डे के सामने निगम की बसें लगा रहीं जामआईएसबीटी परिसर के अंदर सभी बसों को खड़ा कर सवारी भरने के लिए भरपूर स्थान है। इसके लिए बाकायदा टीनशेड में राज्यवार बसों को जगह दी गई है, लेकिन बसों के चालक आईएसबीटी के अंदर से निकलकर बाहर भी सवारी भरते रहते हैं। बसों को पुलिस चौकी के सामने और मुख्य द्वार के सामने खड़ा कर भरा जाता है। इससे सड़क पर वाहनों का संचालन प्रभावित होता है और रोड पर जाम लगता है। यह हाल तब है, जबकि परिवहन निगम की बसों को सड़क पर खड़ा कर सवारी नहीं बैठाई जा सकती। पुलिस चौकी के सामने से निगम और प्राइवेट बसों को खड़ा कर सवारियां भरी जाती हैं। जबकि ओवरब्रिज के ऊपर पुल पर कोई जाम नहीं रहता है, वाहनों के अवैध स्टैंड को हटवाना चाहिए।आईएसबीटी पर बसों को अंदर खड़ा कर सवारी बिठाने का इंतजाम किया गया है, बसों को बाहर खड़ा कर सवारी को नहीं बिठा सकते, इस दिशा में सख्ती से आदेश जारी कर पालन कराया जाना चाहिए।आईएसबीटी सवारियां मिलने का बड़ा केंद्र है, लेकिन वहां पर कोई स्टैंड नहीं दिया गया है, सिर्फ पेड पार्किंग है, इसलिए कई बार आटो टैक्सी वाले सड़क पर आकर सवारियों को बिठाते हैं, जो गलत है, इसके लिए प्रशासन को इंतजाम करना चाहिए।आईएसबीटी के पास सवारियों को बिठाने का कोई स्टैंड नहीं बनवाया गया है, इसलिए मजबूरी है कि सवारी सड़क पर बिठानी पड़ती हैं, सिटी बसे से लेकर आटो, विक्रम और स्मार्ट सिटी की इलेक्टि्रक बस भी वहीं सड़क पर सवारी बिठाती है।