माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकरिणी की बैठक सम्पन्न में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा…
25 सितंबर के, जेडी कार्यालय पर धरने को सफल बनाने की अपील
उत्तराखंड वाणी/सुमित वर्मा
धामपुर, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट की जिला कार्यकारिणी की बैठक में कार्यकारिणी के सदस्यों ने जनपद की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की तथा उन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए रणनीति बनाने पर बल दिया। साथ ही शासन द्वारा 1981 से 2020 के बीच सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में नियुक्त शिक्षकों की सतर्कता अधिष्ठान द्वारा जांच कराए जाने के निर्णय का विरोध एवं भर्त्सना करते हुए शासन के इस निर्णय का तुगलकी फरमान बताया। तथा हर स्तर पर विरोध करने का निर्णय लिया। रविवार को के0 एम इंटर कॉलेज में जिलाध्यक्ष गयूर आसिफ की अध्यक्षता व जिलामंत्री विनोद कुमार के संचालन में हुई जिला कार्यकारिणी की बैठक में यूपीएस, एनपीएस तथा ओ पी एस के तुलनात्मक लाभ हानि पर विस्तार से चर्चा हुई और निर्णय किया गया कि सर्वसम्मति से यूपीएस एनपीएस का पूर्ण बहिष्कार करते हुए प्रदेश तथा केंद्रीय सरकार से ops लागू करने की मांग की जाए तथा बड़े स्तर पर आंदोलन की तैयारी की जाए। जिला अध्यक्ष गय्यूर आसिफ ने आगामी 25 सितंबर को संयुक्त शिक्षा निदेशक मुरादाबाद मंडल के कार्यालय पर आयोजित होने वाले धरने प्रदर्शन में जनपद से अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों से पहुंचने की अपील की। इसके अतिरिक्त जिला कार्यकारिणी में विगत कुछ महीनो में संगठन की मुख्य धारा से अलग चलने वाले तथा अन्य संगठनों के पदाधिकारियों के साथ विद्यालयों में भ्रमण करने वाले शिक्षकों की कार्यशैली की आलोचना करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का प्रस्ताव भी शिक्षकों की ओर से रखा गया। कार्यकारिणी ने जनपद के ऐसे शिक्षकों द्वारा संगठन के केंद्रीय कार्यालय द्वारा निर्गत आदेशों की अवहेलना करते हुए घोषित कार्यक्रम से पूर्व ही जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलकर ज्ञापन देने जैसी संगठन विरोधियों घटनाओं की भी घोर निंदा करते हुए ऐसे शिक्षकों का निष्कासन करने की मांग की, जिस पर सर्वसम्मति से सदन ने ऐसे सदस्यों के निष्कासन की कार्यवाही का निर्णय लिया तथा जिला अध्यक्ष एवं जिला मंत्री को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के लिए अधिकृत किया। सभा को प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र मलिक, जिला संरक्षक विनेश त्यागी, टिकेश चौधरी, निर्दोष कुमार,सह संरक्षक रविंद्र शर्मा, डॉक्टर हरीश राजपूत, ब्रजवीर सिंह,देवेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य सुभाष कुमार, जयप्रकाश आर्य,आदि शिक्षकों ने संबोधित किया। बैठक में सुभाष बाबू राजपूत नावेद अहमद अफजाल अहमद महेंद्र कुमार सिंह कैलाश शास्त्री मयूर मलिक पल्लव माहेश्वरी, विजय वर्मा,सुशील कुमार, वीरेंद्र सिंह रामाश्रय, नेपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह,गजराज सिंह सुनील कुमार, अरविंद कुमार,चेतन कुमार मुकेश कुमार प्रधानाचार्य धीरज शर्मा नीरज कुमार सविता रानी नीरज सिसोदिया युवराज सिंह गौरव गौड़ मनोज कुमार भानु प्रकाश सिंह संजय कुमार वर्मा ललित कुमार संजय कुमार सिंह, मुहम्मद साजिद निसार अहमद, गौरव कुमार राहुल कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।

