बजरंग दल के कार्यकताओं द्वारा my bar headquarters में हिंदू धर्म के देवी देवताओं के भजन का अपमान करने पर क्लब को बंद करवाया एवं क्लब मालिक के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई
उत्तराखंड वाणी राहुल वर्मा
एक बार फिर से राजूपुर रोड पर बने My Bar Headquarters क्लब में भगवान भोलेनाथ के भजन चलाकर दारू की नशे में युवक युवतियों को नचाया जिस का वीडियो सोशल मीडिया पे वायरल होने पे बजरंगदल ने पुलिस को बुला कर कारवाई करवाई और मैनेजर को तुरंत पुलिस ने हिरासत मैं लिया मौके पे डीजे ऑपरेटर भाग गया और क्लब का मालिक भी मौके पे नहीं पाया गया शनिवार रात्रि पुलिस द्वारा क्लब को बंद करवा दिया गया और थाने मैं क्लब मालिक के खिलाफ FIR करवा दी गई
बहोत बहोत धन्यवाद देहरादून पुलिस का जो तुरंत एक्शन लिया और कहा के अगर भविष्य मैं इस तरह से बार क्लब मैं धार्मिक भजन बजा के अपमान किया तो सख्त कारवाई की जाएगी
अगर आप भी इस तरह का कुछ देखते हैं तो उसका विरोध करें।

