विधायक ने लालढांग पहुंच कर व्यापारियों का दर्द जाना।

विधायक ने लालढांग पहुंच कर व्यापारियों का दर्द जाना।
उत्तराखण्ड वाणी, राहुल वर्मा
हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने शनिवार को लालढांग पहुंच कर व्यापारियों का दर्द जाना देखे दुकानों में लगे लाल निशान।
लालढांग।
लालढांग बाजार में बीते बुधवार को लोनिवि हरिद्वार के अधिकारियों व कर्मियों द्वारा लालढांग बाजार में अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए लाल निशान लगाये थे। लालढांग बाजार में कई दुकानों में लाल निशान लगाए गए थे। लाल निशान लग जाने से दुकानदारों में अपनी वर्षों से खून पसीने की मेहनत से सींच कर बनाई गई दुकानों को टूटने का भय सता रहा है।
जिससे लाल ढांग के व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है। व्यापारियों के दुख दर्द को समझते हुए ।
हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने शनिवार को लालढांग पहुँच कर लालढांग बाजार के व्यापारियों के साथ स्थानीय पंचायत भवन में बैठक की ।
बैठक में उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर विधायक ने लोनिवि के अधिकारियों से भी वार्ता की।
उन्होंनेव्यापारियों को आश्वासन दिया कि किसी भी हॉल में व्यापारियों पर अतिक्रमण का डंडा नही चलने दिया जायेगा। उन्होंने ने कहा कि विधायक के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को जिलाधिकारी से मिलकर अतिक्रमण की कार्यवाही को रोके जाने की मांग की जाएगी। व्यापारियों की दुकानें नही टूटने दी जाएगी।इसके लिए यदि आवश्यक हुआ तो चाहे हमें मुख्यमंत्री के पास भी जाना पड़े तो वहां भी जाएंगे।
विधायक अनुपमा रावत को लालढांग बाजार में दुकानदारों ने अपनी दुकानों के अंदर लगे लाल निशान भी दिखाएं।
इस मौके पर मुख्य रूप से स्थानीय कांग्रेस नेत्री हेमा नेगी, व दुकानदारों में मुख्य रूप से रणजीत सिंह नेंगी, हकीमुल्ला उस्मानी, सुरेंद्र सिंह नेंगी, मोहन सिंह चौहान, जितेंद्र चौहान, अमरजीत सिंह,मो० जुनैद मकरानी, सुनील गुप्ता, अनूप गुप्ता, भूषण शर्मा, बाबू, इरफान, सिराज मकरानी,बाबूराम, वाजिद मकरानी, संजय कुमार, अंजली ठाकुर, जयवीर सिंह,अनीस अहमद,रविन्द्र राजपूत, आदि शामिल रहे।