उत्तरकाशी से हैलीकॉप्टर द्वारा सकुशल देहरादून पहुंचाने के लिए तीर्थयात्रियों ने उत्तराखंड सरकार का जताया आभार

उत्तराखंड वाणी राहुल वर्मा 

उत्तरकाशी आपदा में फंसे 112 लोगों को आज चिनूक और MI-17 से पहुंचाया गया देहरादून।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन की टीम मुस्तैद, यात्रियों का स्वास्थ्य जांच, आवश्यक उपचार, रिफ्रेशमेंट कराने के बाद स्पेशल वाहनों से भेजा जा रहा आईएसबीटी देहरादून और ऋषिकेश।

डीएम सविन बंसल ने एयरपोर्ट पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा। तीर्थ यात्रियों को हर संभव सहायता पहुंचाने के दिए निर्देश।

उत्तरकाशी से हैलीकॉप्टर द्वारा सकुशल देहरादून पहुंचाने के लिए तीर्थयात्रियों ने उत्तराखंड सरकार का जताया आभार।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देशन में उत्तरकाशी के धराली में आपदा के कारण फंसे लोगों को चिनूक और एमआई-17 हैलीकाप्टर से देहरादून एयरपोर्ट लाने का सिलसिला जारी है। हवाई मार्ग से अभी तक 112 लोगों को सुरक्षित देहरादून लाया गया है।

Files