भारतीय किसान यूनियन( प्रधान )द्वारा दिया गया डीएम को ज्ञापन…

भारतीय किसान यूनियन( प्रधान )द्वारा दिया गया डीएम को ज्ञापन…

उत्तराखंड वाणी/बॉबी राणा

संपादक – राहुल वर्मा (9927277272)

देहरादून,

देहरादून में दिनांक 28/08/24 को भारतीय किसान यूनियन (प्रधान) प्रधानमंत्री द्वारा डीएम देहरादून के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी जी को एमएसपी गारंटी कानून को बनाने के लिए ज्ञापन भेजा गया जहां पर प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड रवि पंवार प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीन बिष्ट प्रदेश मीडिया प्रभारी अकिल खान , जिला अध्यक्ष देहरादून राजकुमार चौधरी पर पोस्ट सुनील सिंह चौहान, जिला महासचिव विधि प्रकोष्ठ संतोष काला, जिला महासचिव देहरादून मुकेश जोशी जिला मीडिया प्रभारी सृजन सिंह बधानी , जिला महासचिव शाहनवाज, मोहम्मद आदिल, मौ सलमान,टिहरी प्रभारी मंजीत सिंह पवार, डोईवाला विधानसभा अध्यक्ष सुबोध भट्ट, नवनीत ठाकुर, सियाराम जी आदि मौजूदा रहे।

Files