शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक सम्बन्ध बनाने के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज…
उत्तराखंड वाणी/शेरकोट,संवाददाता
शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने के आरोपी युवक सहित पुलिस ने उसकी माँ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।वही मुकदमा दर्ज होने पर युवक ने सोमवार की देर शाम को अपने परिजनों की उपस्थिति में युवती से विवाह कर लिया। जानकारी के अनुसार ग्राम सराय काजियान थाना नहटौर निवासी अनु पुत्री अमर सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दी तहरीर में कहा कि लगभग एक वर्ष पहले उसकी जान पहचान फ़ेसबुक के माध्यम से शेरकोट के मोहल्ला फतेहनगर निवासी निखिल पुत्र दिनेश से हुई थी।तभी से वह फोन पर मीठी मीठी बाते करता रहा।युवती के अनुसार लगभग 5 महीने पहले निखिल ने उसे फोन कर बताया कि वह उससे मिलने उसके घर आया है और घर के बाहर खड़ा है। प्रार्थनी उससे मिली तो निखिल ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रक्खा और अगले दिन शेरकोट चलने के लिए तैयार रहने को कहा।अगले दिन आरोपी ने उसे फोन कर घर के बाहर बुलाया और शादी किये जाने का वायदा कर अपने घर शेरकोट ले गया।उस समय उसके घर कोई मौजूद नही था।युवती का कहना है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर अपने घर पर ही उसके शारीरिक सम्बन्ध बनाये।तथा वह शाम को अपने घर आ गई।आरोप है कि इसी प्रकार शादी का झांसा देकर आरोपी ने तीन बार और उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाये।लेकिन जब वह उससे शादी को कहती तो आरोपी उसे टालता रहा।इस दौरान करीब तीन माह पहले आरोपी द्वारा बनाये गए शारीरिक सम्बन्ध से वह गर्भवती हो गई।गर्भवती होने पर उसने आरोपी से शादी का दबाब बनाया तो उसने शादी की बात करने के लिए अपने घर बुलाया।जंहा उसकी माँ चन्नो देवी ने समाज का वास्ता देते हुए पहले गर्भपात कराने को कहा और उसे कुछ दवा खिला दी।जिससे उसका गर्भपात हो गया।इसके बाद भी बार बार खुशामद करने पर आरोपी व उसकी माँ शादी को तैयार नही हुई तो उसने सारी बात अपने परिजनों से बताई।जिस पर उसके पिता ने शेरकोट पुलिस तो इस बाबत तहरीर दी।लेकिन आरोप है कि शेरकोट पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की।उधर मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी की माँ ने पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए बिना देर किए सोमवार की देर शाम युवती की शादी अपने पुत्र से करवा दी।हालांकि इस सम्बन्ध में प्रभारी थानाध्यक्ष विपिन कुमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज हो चुका है।आरोपियों को जेल जाना पड़ेगा।

