सोशल मीडिया पर वायरल होने का शौक दून_पुलिस ने किया पूरा,

उत्तराखंड वाणी राहुल वर्मा 

सोशल मीडिया पर वायरल होने का शौक #दून_पुलिस ने किया पूरा,

 

???? रील बनाने वालो की दून पुलिस ने बनाई रेल,

 

???? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर कार्यवाही करते हुए 03 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार,

 

????तमंचे से फायर करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा था वायरल,

 

???? वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर #एसएसपी_देहरादून द्वारा दिये थे वैधानिक कार्यवाही के निर्देश,

 

???? पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अलग-अलग वीडियो में दिख रहे 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार⛓️

 

???? अभियुक्तों के कब्जे से 02 अवैध देसी तमंचे हुए बरामद, अभियुक्तों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के 02 अलग-अलग अभियोग किये पंजीकृत,

 

???? अभियुक्तों द्वारा अपने साथियों पर धौंस जमाने के लिये तमंचो से फायर करने का वीडियो सोशल मीडिया में किया था अपलोड,

 

➡️ सोशल मीडिया पर वायरल अलग-अलग वीडियो, जिनमें कुछ युवक तंमचे से फायर करते हुए तथा हाथ में तमंचा लेकर उसका प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं, उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल वीडियो में दिखाई दे रहे अभियुक्तों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के क्रम में #थाना_रायवाला पुलिस द्वारा वीडियो में दिख रहे 03 युवकों (1)- दीपक पुत्र रामू (2)- भूपेन्द्र उर्फ भूरे पुत्र स्व0 राजू तथा (3)- दीपांशु पुत्र महिपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त भूपेन्द्र उर्फ भूरे तथा दीपांशु के कब्जे से पुलिस टीम को वीडियो में दिख रहे 02 अवैध देसी तमंचे बरामद हुए। अभियुक्तो के विरुद्ध कोतवाली रायवाला पर आर्म्स एक्ट के तहत 02 अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किये गये।