बस हादसा अपडेट – कितने हुए घायल…कितनों की हुई मौत, पढ़िए…

उत्तराखंड वाणी /राहुल वर्मा
बस हादसा अपडेट – कितने हुए घायल…कितनों की हुई मौत, पढ़िए…
अल्मोड़ा- मर्चुला में बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, SDRF उत्तराखण्ड पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियानआज 04 नवंबर 2024 को जिला नियंत्रण कक्ष, अल्मोड़ा द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि मर्चुला में एक बस खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।उक्त घटना की सूचना पर SDRF की 03 टीमें पोस्ट धूमाकोट, सरियापानी व नैनीताल से तत्काल मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल हेतु रवाना हुई। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए रिधिम अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक, SDRF के निर्देशानुसार अर्पण यदुवंशी, सेनानायक SDRF द्वारा पोस्ट रुद्रपुर से भी SDRF की एक बैकअप टीम को भी मौके के लिए रवाना किया गया।